देहरादून। आज डोईवाला विधान सभा क्षेत्र के बालावाला मण्डल में, कांग्रेस के दिग्गज यूवा नेता पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेस सरकार पूर्व AICC सदस्य, जिला पंचायत व कांग्रेस के वरिष्टतम नेता एस०पी० सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में सम्मिलित हुए एस.पी. सिंह के निजी निवास स्थान बालावाला में बीजेपी में शामिल हो गए। बालावाला में आयोजित सदस्यता ग्रहण सभा में प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेन्द्र भटट् जी व हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याक्षी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विद्यायक ब्रजभूषण गैरोला व महापौर सुनील उनियाल गामा जी की उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर बीजेपी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुसार पार्टी इस्तेमाल करेगी और एस.पी. सिंह को उचित मान सम्मान दिया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता द्विपहिया वाहन रैली से एस.पी. सिह के निवास स्थान पहुँचे, जहाँ इस अवसर पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट् ने एस.पी. सिह का माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता देते हुए उनका पार्टी में जोरदार स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की, कि अपनी विशेष छवि के अनुरूप कार्य करते हुए वे भाजपा को डोईवाला विधान सभा, हरिद्वार एवं सम्पूर्ण तराई क्षेत्र में और सुदृढ़ करेंगें जिससे त्रिवेन्द्र सिहं रावत हरिद्वार लोक सभा सीट पर रिकार्ड 5 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करने में कामयाब होंगे।
इस अवसर पर एस.पी. सिह ने कहा धारा 370 जब भारतीय जनता पार्टी द्वारा हटाई गई यह सहारननीय कार्य है। उन्होने CAA को भी स्वागत योग्य बताया और कहा कि बौध सिख और सब धर्म के लोग जो भारत में पैदा हुए हैं। उन्हे मानने वाले लोगो को भारत की नागरिकता बिल्कुल सुलभ रूप से मिलनी चाहिए।
एस.पी. सिह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस दुनिया की सबसे डिक्टेटरशिप वाली पार्टी का सबसे सफल उदाहरण है, जिसमें राजा तो कोई भी हो सकता है, परंतु महाराजा तय होता है।