बड़कोट। पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगर पालिका बड़कोट के नगर वासियो ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर खाली बाल्टियां बजाते हुए अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील चौक पर मानव श्रंखला बनाकर बड़कोट को पानी दो -पानी दो और पानी नही तो बिल नही के नारे के साथ नारेबाजी की। साथ ही प्रशासनिक उदासीनता के लिए उत्तराखंड जल संस्थान और शासन प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि बड़कोट नगर पालिका वासी ढेड़ महीने से पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों और विशेष रूप से महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बड़कोट के लिए पम्पिंग योजना धनराशि स्वीकृत की जाय।
नगर के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गर्मी में समस्या और बढ़ गई है। निवासियों ने मांग की कि सरकार जल्द पम्पिंग योजना के लिए बजट देकर इसका समाधान करे। साथ ही चेतावनी दी कि अगर पानी की किल्लत के लिए लंबे समय से की जा रही पंपिंग योजना की मांगें मानी नहीं गईं तो वे धरना-प्रदर्शन तेज करेंगे।