देहरादून। लगातार हो रही है बारिश और मौसम परिवर्तन की वजह से राज्य में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। इसी खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है। डेंगू के रोकथाम व बचाव के लिए सरकार जन जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उत्तराखण्ड द्वारा राजभवन में एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य मच्छर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राजभवन में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय में अन्य संक्रामक रोगों से बचाव व सुझाव भी दिए गए साथ ही दवाई भी बांटी गई।
राजभवन में इस दौरान 577 कर्मचारियों एवं उनके परिजनो को रोग प्रतिरोधक दवा यूपेटोरियम पर्फ 30 (Eup. perf. 30) का वितरण किया गया। शिविर में चिकित्साधिकारी मीनाक्षी आर्या, भेषनिक मंजू चौहान, एमपीडब्लू हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।