देहरादून। आमतौर पर चुनाव आने से पहले तमाम सरकार है और राजनीतिक पार्टियों बड़े-बड़े वादे और दावे करती है लेकिन इसके ठीक उलट उत्तराखंड में धामी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। अब उत्तराखंड में 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री में देगी। हालांकि यह योजना गरीबों के लिए लागू की गई है। 100 यूनिट बिजली की सब्सिडी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां पर बर्फबारी होती है यानी हिमाच्छादित उपभोक्ता को ही दिया जाएगा।
ऐसे उपभोक्ता जो 200 यूनिट बिजली का उपयोग एक महीने में करते हैं उन्हें 100 यूनिट बिजली या 50% की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं राज्य भर में ऐसे उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर लगाकर सिर्फ और सिर्फ 100 यूनिट बिजली ही खर्च करते हैं। उन्हें भी सरकार जरूरतमंद मानते हुए मुक्त बिजली देगी। यहां बताते चलें कि 100 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वालों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इस छूट की वजह से विभाग पर सरकार पर 140 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा ।
1 Comment