देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इस परीक्षा पर अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट आज सरकार को सौंप दी गई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने UKSSSC को भेज कर रिपोर्ट में अनुसार फैसला लेने के लिए कहा था। यूकेएसएसएससी ने आयोग की रिपोर्ट को लेकर बैठक की और परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी द्वारा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि आयोग ने कम समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की है। रिपोर्ट का परीक्षण कर उकसानी अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी।
गौरतलब है कि इस परीक्षा को रद्द करने की मांग छात्र लगातार कर रहे थे। इसको लेकर छात्रों ने आंदोलन भी चलाया था। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को आश्वासन दिया था और सीबीआई जांच की घोषणा की थी।