देहरादून। उत्तराखंड के चमोली ज़िले के माणा में कल हिमस्खलन होने से 55 मजदूर फंस गए थे। से 50 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया। जिनमें से 04 श्रमिकों की हताहत होने की सूचना है। आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा क्षेत्र पर पहुंचे वहां अधिकारियों से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। सेना के साथ आज NDRF की टीम भी रेस्क्यू में लगी है।
5 चीता और 2 प्राइवेट हेलीकॉप्टर की भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता ली जा रही है। पीएम मोदी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही बाँकी बचे 5 मजदूरों को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
कल खराब मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थी। लेकिन आज साफ मौसम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है।और उम्मीद है कि सभी श्रमिकों को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
दूसरी तरफ सीएम धामी ने पर्यटको से अपील की है कि मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा करें और कही ऐसी जगह ना जाएं जहां मौसम ज़्यादा खराब है।