देहरादून। कांता प्रसाद के निर्देशन में बन रही उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘चन्द्रा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जा चुकी है।
शूटिंग समाप्त होने पर फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों, सह कलाकारों और निर्माता अर्जुन असवाल, कुलदीप असवाल ने खुशी जाहिर की है। फिल्म ‘चंद्रा’ के कहानीकार गीतकार, भगवती प्रसाद उपाध्याय हैं। संवाद -लेखन कार्य देवी प्रसाद सेमवाल ने किया है। जिन्होंने घर जवाई जैसी सुपर हिट फिल्म लिखी थी। डीओपी छायांकन कार्य नागेंद्र प्रसाद व टीम ने संभाली है।
फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद जी हैं। जिनके निर्देशन में पहले चर्चित ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म की शूटिंग लगभग 1 महीना 27 दिन तक चली। शूटिंग, टिहरी गढ़वाल, अंजनी सैन, चोपता, चमोली, औली, ऊखीमठ, देहरादून और जनपद टिहरी देवप्रयाग के अलग अलग हिस्सों में की गई। फिल्म की लोकेशन काफी खूबसूरत है।
- खबर है कि फिल्म को 2026 में रिलीज किया जायेगा। फिल्म की कहानी उत्तराखण्ड के पौराणिक रीति रिवाज, संस्कृति, और धार्मिक भावनाओं पर आधारित है

फिल्म में मिनी उनियाल, सुषमा व्यास, संजीता कुकरेती, दीपक भट्ट, अनुज हित, सुशील पुरोहित, अनुष्का पंवार, अंकित रौथान, संजय नेगी, धीरज रावत, इंदु रावत, आस्था उपाध्याय, आस्था रावत, मोहित थपलियाल, आस्था नेगी, जसपाल राणा, प्रताप , सुनील सिंह, हर्ष खत्री, प्रकाश पाण्डेय समेत अन्य 20 सहायक कलाकारों ने कार्य किया हैं।
केपीजी फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक पार्थ कोटियाल और सहायक निर्देशक शशांक पाण्डेय, अक्षित कोटियाल हैं। ग्रामीण स्तर पर भी कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
संगीत निर्देशन संजय कुमोला का है जिसे आवाज दी है मीना राणा, प्रतीक्षा बमराड़ा, अंजली खरे , रेनू बाला , सुशील राजश्री, सौरभ मैठाणी, कैलाश कुमार ने।
टीम को विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाएगी।
