देहरादून। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में भाजपा बुरी तरह से हार गई। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी का जबरदस्त स्ट्राइक रेट रहा। यहां न सिर्फ भाजपा अपनी सभी पांचो सीट पर को अपने पास बरकरार रखा बल्कि जीत के मार्जिन को भी बहुत ज्यादा काम नहीं होने दिया।
लोकसभा चुनाव के इस जीत ने बीजेपी का उत्तराखंड में दबदबा बड़ा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम का कद भी बीजेपी के अंदर अब और बड़ा हो गया है। चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी देश की अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार करते हुए दिखे थे। पार्टी के अंदर उन्हें एक युवा ठाकुर नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की गई जो फिलहाल सही साबित होता हुआ भी दिख रहा है।
पुष्कर सिंह धामी ने तेलंगाना दिल्ली समेत कई राज्यों में चुनाव प्रचार किया। सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड में देखने को मिला। जहां यह माना जा रहा था कि बीजेपी शायद ही पिछले चुनाव के रिजल्ट को बरकरार रख पाएगी।
लेकिन पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से तूफानी दौरा किया उससे उसका असर जमीन पर दिखा और पार्टी एक बार फिर से उत्तराखंड की सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज कर ली है।