देहरादून। मामला देहरादून का है… जहां शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी…शिकायत जब जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंची… तब उन्होंने एक प्लान बनाया…राजधानी देहरादून के डीएम खुद ग्राहक बनकर शुक्रवार को गाड़ी चलाकर देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर स्थित शराब की दुकान पहुंचे… शराब की दुकान पर उन्होने ग्राहक बनकर शराब की बोतल खरीदी…. दुकान के सेल्समैन ने जिलाधिकारी को 660 रुपए की बोतल को 680 रुपए में दिया….जिसके बाद आबकारी अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित दुकान का 50 हजार रुपए का चालान काटा गया। इस घटना के बाद ओवर रेटिंग वाले दुकानों में हरकंप मचा हुआ है।