News Galaxy

जिला पंचायत परिसीमन को लेकर प्रदीप भट्ट ने उठाई आपत्ति

उत्तराखंड। उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड मोरी, भटवाड़ी एवं चिन्यालीसौड़ क्षेत्र से 1-1 जिला पंचायत वार्ड कम कर दिया है जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाo प्रदीप भट्ट ने आपत्ति दर्ज कराई है।

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में डाo भट्ट ने उल्लेख किया है कि वर्ष 2019 के निर्वाचन के समय जिला पंचायत उत्तरकाशी में कुल 25 वार्ड थे जो इस बार 22 कर दिए गये हैँ।

उन्होंने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि शाशनादेश के अनुसार किसी भी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्रपरिसमन उसी दशा में किया जायेगा ज़ब किसी विकासखंड क्षेत्र का कोई भाग ग्रामीण क्षेत्रों के समीपस्थ नगरीय क्षेत्र में विलय हो जाए।

डाo प्रदीप भट्ट का कहना है कि वर्ष 2019 के निर्वाचन के पश्चात विकासखण्ड भटवाड़ी, मोरी व चिन्यालीसौड़ का कोई भी ग्रामीण क्षेत्र नगरीय क्षेत्र में सम्मलित नहीं हुवा है।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का अनन्तिम प्रकाशन जन भावनाओं के खिलाफ है जिसमे सुधार किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने जिलाधिकारी से जिला पंचायत क्षेत्र के विकास खण्ड भटवाड़ी, मोरी व चिन्यालीसोड़ के परिसीमन को वर्ष 2019 की भान्ति यथावत रखते हुये जिला पंचायत के कुल 25वार्डों का अंतिम प्रकाशन किये जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *