देहरादून। उत्तराखंड के लिए अगला 24 घंटे मुश्किल बड़ा हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा हरिद्वार मैं भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों को लेकर सरकार के द्वारा एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को बारिश को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एनएच,पीडब्लडी, स्टेट हाईवे में भूस्खलन होने की स्थिति में तुरंत खुलवाने के लिए तैयार रहने के लिए के भी निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार रात से बारिश हो रही है उसकी वजह से कई मार्गों पर मालवा आने की खबर है।
साथ ही सरकार ने लोगो से भी अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो पहाड़ में यात्रा से बचें। भारी बारिश को देखते हुए देहरादून, बागेश्वर समेत कई जिलों में स्कूल की छुट्टी भी दे दी गई है।