देहरादून। राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनिताल, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी ओर पौड़ी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए राजधानी इन सभी जनपदों के स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी दे दी गई है। यह छुट्टी कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में कल छुट्टी रहेगी।
राज्य के जनपद बागेश्वर, देहरादून, पौडी गढ़वाल, चंपावत , नैनीताल, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर जानकी चट्टी, बाराहाट रेंज, बड़कोट, पुरोला, मसूरी, चकराता, श्रीनगर, गोविंद घाट, कर्णप्रयाग, कपकोट, चौखुटिया, घाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा/बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।