देहरादून। राजधानी देहरादून समेत राज्य के 11 जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए राजधानी देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी के सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। यह छुट्टी 6 अगस्त (1 दिन) के लिए घोषित की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में कल छुट्टी रहेगी।
राज्य के जनपदों देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग,चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जनपदों में कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर/झोंकेदार हवाएं , भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जनपदों में स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है।