देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश के चलते भवाली – अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हुआ है। जहां खैरना के पास भारी मलबा आने से हाइवे बंद हो गया है वहीं क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया है। मलबा आने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है।
पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से हाइवे खोलने में जुटी हुई है, हाइवे बंद होने के बाद पुलिस ने रुट डाइवर्ट कर दिया है जहां अब गाड़ियों को वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है जिससे यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नैनीताल जिले में पिछले 48 घण्टे से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते जिले की 29 सड़कें बंद है पिछले 24 घण्टे में हल्द्वानी में 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।