अयोध्या। अयोध्या पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड से अयोध्या का गहरा संबंध है त्तराखंड से ही मां सरयू का हुआ उदगम पहुंचती अयोध्या, उत्तराखंड देव भूमि जहां रामभक्त राष्ट्र भक्त बस्ते है, राम एनएच हर राम भक्त सोचता था की राम मंदिर बने जो अब पूरा हुआ , उत्तराखंड के लोग हमेशा अयोध्या आयेंगे , यूके का एक गेस्ट हाउस अयोध्या में बने ऐसा यूके चाहता है , यूपी सरकार से जमीन की बात हो रही ।