देहरादून। 9 फरवरी 2023 को देहरादून के गांधी पार्क के सामने युवाओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया। माथे पर काली पट्टी बांधकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार सरकारी नौकरी में भर्तियों का सिर्फ दिखावा कर रही है। धामी सरकार ने भर्ती फर्जीवाड़ी में cbi जांच की बात कही थी व युवाओं पर दर्ज हुए मुकदमों को भी वापस लेने की बात कही थी। सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर रही है सरकारी विभागों में तमाम पद हर एक पड़े हुए हैं जिनमें सरकार को जल्द से जल्द नियुक्तियां करनी चाहिए। आज प्रदेश में तमाम जगह पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया व आने वाले लोकसभा चुनाव में भी एकजुट होकर युवा सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे।