देहरादून। उत्तराखंड फील्ड कर्मचारी महासंघ के द्वारा आज पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने धरना दिया गया। कर्मचारियों की मांग थी कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वर्ग 4 के कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा दी गई थी। जिसे उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने भी लागू किया था। लेकिन पिछले साल मई 2023 में उत्तराखंड सरकारें ही पलटते हुए एक अध्यादेश के माध्यम से निरस्त किया कर दिया और कहा गया की फील्ड 4 के कर्मचारियों को सरकार पेंशन का लाभ नहीं देगी।
सरकार के इसी के विरोध में वर्ग- 4 के फील्ड कर्मचारियों ने आज धरना दिया सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सरकार पालन करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार का यह आदेश कर्मचारी विरोधी है जिसे तुरंत निरस्त कर देना चाहिए। फिल्म कर्मचारियों का यह भी कहना था कि कई कर्मचारी जीवन भर काम करते हैं इसके बावजूद बिना पेंशन के नौकरी खत्म हो जाती है।इसीलिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का गंभीरता से विचार करना चाहिए और यह मानवीय पहलू भी है। कर्मचारियों का कहना था की सरकार करोड़ों रुपए कोर्ट दर कोर्ट आदेश रोकने के लिए लगाती है उन्हीं से कर्मचारियों के पेंशन दिए जा सकते हैं।