देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रमों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और छात्र बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके तहत हाईस्कूल के छात्रों को 1000 प्रतिमाह और इंटर के छात्रों को 1200 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।
उन्होंने कहा कि कक्षा 6 और उससे आगे की क्लास के छात्रों के लिए मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने की सरकार की योजना है। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों को ड्रॉप आउट से बचाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।