News Galaxy

ऐसा क्या हुआ कि हेली सेवा पर लग गई रोक?

नैनीताल। यह ख़बर उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो हेली से वाक्य माध्यम से पिथौरागढ़ मुनस्यारी चंपावत की यात्रा पर जाना चाहते हैं। दरअसल इन दिनों उत्तराखंड में वनाग्नि की वजह से हाहाकर मचा हुआ है। यहीं वजह है कि कुमाऊँ मण्डल के जंगलों में लगी आग और धुंध के चलते हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को चलने वाली हेली सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

हेली सेवा के नोडल अधिकारी एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया की जंगलों में लगी आग और धुंध के कारण हेली सेवा को रोका गया है। क्योंकि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान विजिबिलिटी ठीक तरह से नहीं हो रही है जिसके चलते हेली सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल हेली सेवा मौसम साफ होने के बाद ही दोबारा से शुरू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *