* उद्घाटन होने तक चलता रहा रंग-रोगन का काम*
*आयोजन में हर तरफ अव्यवस्था का माहौल*
*पोर्टेबल टॉयलेट में भर कर रखे गए थे नेपकिन और टिशू पेपर*
* सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम*
देहरादून। देहरादून में 4 दिनों तक चलने वाला 10वीं विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। आधी- अधूरी तैयारी के बीच इस एक्स्पो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उद्घाटन किया गया। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री खेल विभाग में मल्टीपरपस हॉल में एक्सपो का उद्घाटन कर रहे थे। दूसरी तरफ एक्सपो को लेकर सजावट, रंगाई और तैयारी चल रही थी।
एग्जीविशन पंडाल की भी तैयारी पूरी नहीं हो पाई। इस दौरान लगातार तैयारी अलग-अलग पंडालों में होती रही..कर्मचारी लगातार भागदौड़ करते दिख रहे थे।
जो लोग या डेलिगेट्स कार्यक्रम में शामिल होने आए थे वे भी अवस्था के शिकार हुए। कोई बताने वाला नहीं था कि कार्यक्रम कहां चल रहा है..एग्जिबिशन कहाँ है और सुरक्षा के नाम पर भी खानापूर्ति ही चलती रही। सिर्फ मुख्य प्रवेश मार्ग पर सुरक्षा जांच चल रही थी बाकी चारों तरफ के प्रवेश खुले हुए थे जहां पर बैग और अन्य बिना किसी जांचों के साथ लोग एग्जीबिशन में पहुंच रहे थे।
आयोजन में स्वच्छता की खूब धज्जियां उड़ाई गई। खाना खाने के वक्त use के लिए लाई गई नेपकिन व टिशू पेपर पोर्टेबल टॉयलेट में भरकर रखा गया था। जिसे सुबह करीबन 8:30 बजे पोर्टेबल टॉयलेट से निकला गया। इसे देखकर लोग हैरान परेशान रह गए।
करोड़ों रूपए खर्च करके किए जा रहे इस बड़े आयोजन में अव्यस्था और अपवित्रता दोनों सामने आई है। जिस पर सरकार और अधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है। क्योंकि हेल्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे आयोजन से आयोजक तो चले जाएंगे लेकिन कटघरे में सरकारी मशीनरी खड़ी हो जाएगी।