News Galaxy

10 वीं वर्ल्ड आयुर्वेदिक एक्सपो के पंडाल में लगी आग…. अव्यवस्था और बदइंतजामी की खुली पोल.

*एक्सपो के किचन में लगी आग*

* कल भी अफरातफरी और अव्यवस्था का था माहौल*

*न्यूज़ गैलेक्सी में प्रमुखता से छापा था खबर*

देहरादून। देहरादून में 4 दिनों तक चलने वाला 10वीं विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। आज दूसरे दिन एक्सपो के किचन में आग लग गई। आग लगने से एक्सपो में अफरातफरी मच गई। आग को समय रहते काबू कर लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उस वक्त आसपास के पंडाल में सैकड़ों लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजन किया गया है जो चार दिनों तक चलेगा इसका उद्घाटन कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया था।

कल भी 4 दिनों तक चलने वाला 10वीं विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला था । आधी- अधूरी तैयारी के बीच इस एक्स्पो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उद्घाटन किया गया। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री खेल विभाग में मल्टीपरपस हॉल में एक्सपो का उद्घाटन कर रहे थे।  दूसरी तरफ एक्सपो को लेकर सजावट, रंगाई और तैयारी चल रही थी।

एग्जीविशन पंडाल की भी तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी। इस दौरान लगातार तैयारी अलग-अलग पंडालों में होती रही..कर्मचारी लगातार भागदौड़ करते दिख रहे थे।

आयोजन में स्वच्छता  की खूब धज्जियां उड़ाई गई। खाना खाने के वक्त उपयोग के लिए लाई गई नेपकिन व टिशू पेपर पोर्टेबल टॉयलेट में भरकर रखा गया था। जिसे सुबह करीबन 8:30 बजे पोर्टेबल टॉयलेट से निकला गया। इसे देखकर लोग हैरान परेशान रह गए क्योंकि एक्सपो में आनेवाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

अव्यवस्था और आग लगने की घटना की वजह से देश दुनिया से आए दिल्ली डेलीगेट्स बेहद ही खराब अनुभव लेकर देहरादून से जाएंगे। लेकिन सवाल उठता है इस बदइंतजामी के लिए जिम्मेदार कौन है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *