रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह के वक्त में मतदान केदो पर लोगों की लाइन देखी गई। गौरतलब है किया यह सीट भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हुआ है।
*कुल मतदाता 90 हजार 875*
*पुरुष मतदाता – 44 हजार 919 पुरुष*
*महिला मतदाता- 45 हजार, 956*
*कुल पोलिंग बूथ – 173*
– 07-केदारनाथ विधान सभा को 02 जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है।
– सुरक्षा की दृष्टि से वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारियों को तथा संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है।
– 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।