काशीपुर के सुल्तानपुर पट्टी में देर रात गणेश महोत्सव के बाद गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे में चार युवक कोसी नदी में बह गए जिसमें से एक युवक को नदी से सकुशल बाहर निकल गया जबकि तीन युवक कोसी नदी में बह गए हैं।
बताया जा रहा है तीनो ही युवक काशीपुर में गड्ढा कॉलोनी निवासी है
बड़ा हादसा है गणेश विसर्जन के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है हादसे खबर लगते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया ।
तीनों युवकों को ढूंढने की लगातार कोशिश जारी है लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका। सूचना मिलने के बाद मोके पर पशासन प्रशासन और बचाव दल की टीम मोके पहुंच गई देर रात तक बचाओ दल की टीमों द्वारा ढूंढने पर यूबको का कोई पता नहीं लग पाया ।