News Galaxy

यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूलने वाले 13 प्रतिष्ठानों पर चला प्रशासन का डंडा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं मानकों के अनुरूप खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के मकसत से आज जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

जिला खाद्य सुरक्षा एवं बाट माप विभाग यात्रा मार्ग पर लगातार निरीक्षण एवं चालान की कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को फाटा से सोन प्रयाग के बीच दोनों विभागों की टीम ने 13 प्रतिष्ठानों के चालान किए। जबकि कई दुकानों पर रेट लिस्ट भी चस्पा कारवाई।

जिला अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल एवं वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक जगदीश सिंह के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा एवं बाट माप विभाग ने यात्रा मार्ग पर फाटा, रामपुर, सीतापुर में विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं व्यवसाइयों का निरीक्षण किया।

जिला अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 05 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही रेट लिस्ट की जाँच की गई एवं प्रतिष्ठानों पर मौके पर रेट चस्पा कराये गए।

वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक जगदीश सिंह के अनुसार 08 दुकानों में ओवररेटिंग पर चालान कर 7500 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *