News Galaxy

अवैध नशे के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा

लालकुआँ में बीते दिनों नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सख्त सख्त सजा दिए जाने तथा कोतवाली क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आज क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं एवं समाजसेवियों ने हल्दूचौड चौकी का घेराव कर अवैध नशे के कारोबार को पुलिसिया संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

जिसके बाद उन्होंने पुलिस को राज्यपाल महोदय और पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के नाम एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही अवैध नशे के कारोबार पर रोक नही लगी तो सभी छात्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के सक्षम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

गौरतलब है की नबालिक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने तथा कोतवाली क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशा जैसे कच्ची शराब, स्मैक, चरम पात्ता, गांजा के खिलाफ आज क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राएं हल्दूचौड चौकी पहुंची।

उन्होंने वहां मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी का घेराव करते हुए कहा कि लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध कच्ची शराब, चरस ,स्मैक, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों का बेरोकटोक अवैध धंधा चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जगह-जगह गली मोहल्लों में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। जिसके चलते कई युवा नशे की लत के शिकार हो रहें हैं। शराब के नशे में अक्सर मारपीट की घटना घटित होने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है।वही पुलिस द्वारा अवैध शराब धरपकड़ के नाम पर औपचारिकता की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई। उन्होंने स्कूल, कालेज में महिला पुलिस कर्मियों यों की भी तैनाती की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों में छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा, समाजसेवी पीयुष जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, खजान चन्द्र आर्य, छात्रा उपाध्यक्ष उर्मिला कोरंगा,नेहा बोरा, पंकज जोशी, प्रतिक जोशी, करण दुम्का ,किसान नेता सुब्रत विश्वास, तनुजा सागर, सहिल शर्मा सहित कई छात्र छात्राएं तथा समाजसेवी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *