News Galaxy

राज्य होटल मैनेजमेंट संस्थान न्यू टिहरी के फर्जीवाड़े की शिकायत पर एक्शन की तैयारी

देहरादून। राज्य होटल मैनेजमेंट संस्थान न्यू टिहरी में नियुक्ति में फर्जीवाड़े का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजसेवी रविंद्र सिंह रावत ने संस्थान के अंदर हो रहे गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री समेत विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र, प्रकरण की जांच के लिए सचिव पर्यटन को भेजा है।

रविंद्र सिंह रावत ने अपने पत्र में संस्थान के अंदर वित्तीय अनियमिता के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति में भारी धांधली की जांच की मांग की है। रावत के अनुसार धनबल और राजनीतिक प्रभाव की वजह से संविदा पर आरोग्य प्रोफेसर को रखे गए, जिनके पास ना तो डिग्री है और ना ही अनुभव। रविंद्र ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से इन सहायक प्रोफेसरों की सर्टिफिकेट और अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की मांग की भी मांग की है।

शिकायतकर्ता रविंद्र ने पत्र में कहा है कि संविदा पर नियुक्त ये असिस्टेंट प्रोफेसर कैंपस को राजनीति का अड्डा बना दिया है। ये अपने अनुसार संस्थान को चलाना चाहते हैं जिसके लिए षड्यंत्र का सहारा लेते हैं। संस्थान के जो कर्मचारी इनका साथ नहीं देते उनके खिलाफ भी यहां साजिश रच जाता है।

शिकायतकर्ता ने वकायदा इन सहायक प्रोफेसर के नाम भी अंकित किए हैं और उन पर महिला शोषण का भी आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि यह सब साजिश नोडल अधिकारी के साथ मिलकर किया जा रहा है जिसका असर कॉलेज के संस्थान के शिक्षा- दीक्षा पर भी पड़ रहा है।

शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में संस्थान की छवि खराब करने के लिए कुछ संविदा पर नियुक्त प्रोफेसर को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है कि दिन-ब-दिन प्रतिष्ठित संस्थान में छात्रों की संख्या में कमी इन्हीं षड्यंत्र और राजनीति की वजह से हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से संस्थान को बचाने की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने तथा निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पत्र को सचिव पर्यटन को जांच हेतु भेज दिया है। अब देखना होगा कि रविंद्र रावत द्वारा लगाए आरोप की जांच विभाग द्वारा कब तक किया जाता है? क्योंकि आप गंभीर है और अगर ये आरोप सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कई संविदा पर नियुक्त सहायक प्रोफेसरों पर कार्यवाही तय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *