कोटद्वार। अंकिता भंडारी के तीनो हत्यारोपियों पर दोष सिद्ध हुआ है। लगभग 2 बजे कोर्ट द्वारा सजा को एक्सप्लेन किया जाएगा। उसी वक्त पता चलेगा कि कितनी सजा हुई है। लोगों को कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। लोग कोर्ट के बाहर इकट्ठे हो गए हैं और कठोर सजा के लिए नारेबाजी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। मामला सितंबर 2022 से विचाराधीन है. फैसले को लेकर कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है. कोर्ट के बाहर भारी पुलिस की तैनात है।
*नहर में मिला था अंकिता भंडारी का शव*
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की 22 साल की अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी वह यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी।
अंकिता 18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. 24 सितंबर को चीला पावर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था।
दो साल 8 महीने चली सुनवाई के बाद कोटद्वार कोर्ट आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसला सुनाने जा रही है।