News Galaxy

बीजेपी ने उपचुनाव के लिए किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान

देहरादून। भाजपा ने मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। एक तरफ हरिद्वार जिले के मंगलोर विधानसभा सीट पर करतार सिंह भडाना बीजेपी के प्रत्याशी होंगे तो वहीं बद्रीनाथ से बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर इस बार राजेंद्र भंडारी मैदान में उतरेंगे।

राजेंद्र भंडारी बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसकी वजह से उपचुनाव हो रहा है। दूसरी तरफ सरबत करीम अंसारी जो मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक थे उनका निधन हो गया था जिसकी वजह से यह सीट खाली हुआ है।

गौरतलब है की दोनों विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले ही अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब बीजेपी ने दोनों सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इस उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे जबकि 13 जुलाई को रिजल्ट को आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *