दिल्ली। चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 02 के विजेता एल्विश यादव से जुड़े मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ED की इंट्री हो गई है।
जांच एजेंसी ED द्वारा एल्विस यादव मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। ED ने वाइल्ड लाइफ से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़ी तफ्तीश शुरू की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एल्विश यादव के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया था। यह मुकदमा पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में दर्ज किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के नोएडा पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
नोएडा पुलिस का आरोप है कि एल्विश पार्टी के दौरा सांप के जहर प्रॉस्ट था और इसकी तस्करी भी करता था। इस मामले में ED की एंट्री के बाद एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है