देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन सचेत हो गई है। इसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अभिनव कुमार ने होटल और धर्मशाला ऑन के व्यवसाईयों को खास दिशा निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कुछ होटल या धर्मशालाओं में बिना पहचान पत्र दिए कमरा किराए पर ले लेते हैं और फिर मौका मिलने के बाद वहां से फरार हो जाते हैं।
जिस कारण पुलिस को खोजबीन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी होटल व्यवसाइयों और धर्मशाला चलाने वालों से यह आग्रह किया है कि वे बिना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्रों के किसी भी व्यक्ति को अपने होटल में कमरा किराए पर ना दे साथ ही साथ आने वाले लोगों का फोन नंबर भी पंजीकृत कर लें।