News Galaxy

रफ्तार के कहर ने ली त्रिवेंद्र सिंह पंवार की जान

ऋषिकेश। देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। जहां वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर की चपेट में सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों आ गए।

दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया।

इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *